पिपलियाहाना तालाब संरक्षण को लेकर ज्ञापन

बुधवार, 29 जून 2016 (22:14 IST)
इंदौर। शहर के पिपलियाहाना तालाब के संरक्षण को लेकर शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे को सौंपा और यहां हो रहे निर्माण कार्य पर कड़ा विरोध जताया।
शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल पिपलियाहाना तालाब पर हो रहे निर्माण कार्य का विरोध अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने 'द नैचर वॉलेंटियर्स' के अध्‍यक्ष भालू मोंढे के नेतृत्‍व में तालाब पर हो रहे निर्माण का कड़ा विरोध कर इसे तुरंत रोकने और इस विरासत को बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। 
>
हाल ही में शहर के कुछ प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण संस्‍थाओं के पदाधिकारियों ने इस स्‍थल का भ्रमण किया तो उन्‍होंने यहां देखा कि तालाब पर हो रहे निर्माण कार्य में अचानक तेजी आ गई है। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि आवश्‍यक हुआ तो जन आंदोलन भी किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें