शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पिपलियाहाना तालाब पर हो रहे निर्माण कार्य का विरोध अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने 'द नैचर वॉलेंटियर्स' के अध्यक्ष भालू मोंढे के नेतृत्व में तालाब पर हो रहे निर्माण का कड़ा विरोध कर इसे तुरंत रोकने और इस विरासत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।