मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, मंदिर के गुंबद से टकराया विमान, पायलट की मौत

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (10:55 IST)
मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार को एक ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, उमरी गांव में निजी प्रशिक्षण कंपनी का विमान मंदिर के गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए।
 
रीवा एसपी नवनीत भसीन ने हादसे की पुष्टी करते हुए कहा कि हादसे में एक पायलट की मौत हुई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।  
 
हादसे के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसमें पायलट की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि छात्र की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रीवा में चुरहटा की हवाई पट्टी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार रात 11.30 के करीब फाल्कन एविएशन एकेडमी का ट्रैनिंग विमान घने कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में कैप्टन विमल कुमार की मौत हुई है, ट्रैनिंग स्टूडेंट सोनू यादव घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है। 
 
विमान हादसे की जांच के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं आज मुंबई की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंचकर बिंदुवार जांच करेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी