पीएम मोदी का शहडोल दौरा भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्थगित, भोपाल में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

विकास सिंह

सोमवार, 26 जून 2023 (19:01 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिन के भोपाल दौरे पर पर आ रहे है। प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से जबलपुर एवं भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 10.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देश भर के बूथ विस्तारकों से डिजिटली संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत देश भर के 543 लोकसभाओं से 10 लाख एवं मध्यप्रदेश के 64100 बूथों के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डिजिटली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों की विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार चयनित कार्यकर्ता जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे।

मोदी का शहडोल दौरा स्थगित-वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र के शहडोल दौरे को भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्थगति कर दिया गया है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के दौरे को स्थगित करने की जानकारी देते हुए कहा कि 27 जून को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री के शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया के दौरे को फिलहाल स्थगित किया गया है। इसके साथ ही बारिश के चलते राजधानी भोपाल में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लालपुर में लाखों लोग कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें बारिश के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी ना हो ,शीघ्र ही उनके आगमन की नई तिथि तय होगी। लालपुर में कार्यक्रम की व्यवस्थाएं भी बनी रहेंगी।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी