भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव और साल के अंतर में मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राजधानी भोपाल से भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लॉन्च करेंगे।
बूथ कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का मंत्र-राजधानी के मोतीलाल नेहर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्र में देश के 34 राज्यों से 3 हजार ऐसे बूथ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे जिनका बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश भर में भाजपा के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से डिजिटली संवाद करेंगे। कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के 1082 मंडल, 64,100 बूथों के साथ देशभर के सभी मंडलों व बूथों पर लाइव प्रसारण होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज भोपाल आ रहे है। जेपी नड्डा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक (बूथ कार्यकर्ताओं) की कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ चयनित तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के साथ उन्हें बूथ जीतने के टिप्स देंगे। यहीं बूथ कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
बूथ पर भाजपा का फोकस क्यों?- मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के लिए मिशन 2023 के अंतर्गत भाजपा ने 51%वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। भाजपा में चुनाव से पहले भाजपा 65 हजार बूथों का डिजिटलकरण कर चुके है। बूथ विस्तारक अभियान के तरह पार्टी के बूथ विस्तारक बूथों पर जाकर बूथ समिति को रजिस्टर के साथ-साथ संगठन ऐप में उनका ब्यौरा दर्ज कर चुके है। संगठन एप में बूथ समिति, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए सहित पूरी समिति और पन्ना प्रमुख पन्ना समिति के साथ ही की वोटर्स के नाम दर्ज हैं।
इसके साथ पार्टी बूथ को डिजिटल बनाने के साथ बूथ कार्यकर्ता को सम्पदा स्मार्ट कार्ड देने जा रही है। पार्टी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, और बीएलए को बूथ का त्रिदेव मानते हुए उन्हें स्मार्ट कार्ड देगी। सम्पदा स्मार्ट कार्ड में त्रिदेव का यूनिक नंबर और उनका परिचय होगा, जिससे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी उनसे कभी भी सीधे संपर्क कर सके।
बूथ के त्रिदेव और पन्ना प्रमुखों को यह "सम्पदा" स्मार्ट आईडी और पहचान पत्र देने का उद्देश्य बूथ स्तर के नेतृत्व को संगठन में सम्मान, पहचान और दायित्व देना है। यह "सम्पदा" स्मार्ट आईडी डिजिटलाइज होने वाले बूथों के अंतर्गत फीड किये गए "त्रिदेव" के लिए संभव होंगे। यही व्यवस्था पन्ना प्रमुखों पर लागू होगी।
साल के अंत चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर भाजापा ने पूरा फोकस बूथ पर कर दिया है। पाटी ने विधानसभा स्तर पर बूथ समितियों का गठन करने के साथ बूथ वार वॉस्टएप ग्रुप बनाकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं को कंटेट और वीडियो शेय कर रही है। इसके साथ बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर किए गए कामों को संगठन एप पर अपलोड करने की ताकीद दी गई है। जिसकी मॉनिटिरिंग राज्य और केंद्रीय स्तर पर पार्टी संगठन कर रहा है।
पीएम के कार्यक्रम पर बारिश का साया?-भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर बारिश का साया मंडरा है। राजधानी भोपाल में मानसून के दस्तक देने के साथ अगले चार दिन भारी बारिश के मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में प्रस्तावित रोड शो एक बार फिर कैंसल कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के इससे पहले दौरे के दौरान भी सुरक्षा कारणों से रोड शो कैंसल किया जा चुका था।
भोपाल में बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर दो रूट तैयार किए है। अगर मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगा। वहीं अगर मौसम सहीं हुआ तो प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे जहां वह दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 40 IPA, 100 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों ंके साथ 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।