पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को जूतों से पीटा, वाइरल हुआ वीडियो

बुधवार, 6 जुलाई 2016 (12:05 IST)
खरगोन। सोशल मीडिया पर हाल ही में वाइरल हुए एक वीडियो में पुलिस का तालिबानी चेहरा एक बार फिर सामने आया है।  इस वीडियो में आरक्षक भगवान ने स्थानीय बस स्टैंड पर सो रहे एक बुजुर्ग को उठाकर उसे पीटता हुआ नजर आ रहा है।
 
दरअसल यह पूरा मामला शहर के बस स्टैंड का है, जहां अक्सर लोग आकर जमीन पर सो जाते हैं। जैसे ही आरक्षक भगवान बस स्टैंड पहुंचा तो सोए हुए लोगों को देखकर वह नाराज हो गया। अचानक उसने सोए हुए लोगों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
 
आरक्षक का पहला शिकार स्टैंड पर सो रहा एक बुजुर्ग बना। बुजुर्ग को उठाते हुए आरक्षक भगवान ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरक्षक ने वृद्ध की जूतों से भी पिटाई की। पिटाई के बाद डरा-सहमा बुजुर्ग जमीन से अपना सामान समेटते हुए चुपचाप वहां से चला गया।
 
इसके बाद भी आरक्षक का गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने दूसरी ओर सो रहे युवक को भी जगाया और फिर उसे भी जूतों से पीटा।
 
पिटाई का ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिक्षक अमित सिंह ने आरक्षक को लाइन अटैच कर टीआई को जांच के आदेश दे दिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें