भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद एक्टिव हुआ PWD विभाग, निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए बनी कमेटी, इंदौर सांसद ने भी लिखा पत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 9 जुलाई 2025 (22:17 IST)
प्रदेश राजधानी भोपाल और इंदौर में ब्रिज की डिजाइन पर सवाल खड़े होने के बाद लोक निर्माण विभाग प्रदेश भर में बन रहे ब्रिज की रिपोर्ट बुलाएगा। विभाग के मंत्री राकेश सिंह के अनुसार प्रदेश भर में जितने भी निर्माणाधीन ब्रिज हैं। उनकी रिपोर्ट बुलाई जा रही है। इसके साथ ही एक एक्सपर्ट कमेटी भी गठित की जा रही है।
ALSO READ: Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले
राकेश सिंह ने 90 डिग्री ब्रिज का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि भोपाल का ब्रिज 90 डिग्री नहीं, 119 डिग्री था. इंदौर 90 डिग्री ब्रिज पर राकेश सिंह ने कहा कि इंदौर का ब्रिज 90 डिग्री का नहीं, 114 डिग्री का है।

उन्होंने अपने विभाग का बचाव करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में 90 डिग्री की कई और सड़कें मिलेंगी और पुल भी मिलेगा। इसके बाद सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस पुल में 20 मीटर टर्निंग रेडिसन है। 20 किलोमीटर की स्पीड का भी मापदंड ध्यान में रखा गया है। 
इंदौर सांसद ने लिखा था प‍त्र
इंदौर में एक निर्माणाधीन आरओबी के त्रुटिपूर्ण डिजाइन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन में प्रस्तावित तीखे मोड़ में बदलाव के लिए अधिकारियों को हिदायत देने के साथ ही सूबे के लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखा है।
ALSO READ: भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
लालवानी ने बताया कि उन्हें जून के आखिर में एक सरकारी बैठक के दौरान नक्शा देखकर लगा था कि इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी के डिजाइन में 90 डिग्री का मोड़ प्रस्तावित है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने बैठक में सरकारी अधिकारियों से कहा था कि वे आरओबी के डिजाइन में बदलाव करके इस मोड़ को सही करें। मैंने इस बाबत प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को पत्र भी लिखा है ताकि आरओबी के कारण हादसे और यातायात जाम होने की आशंकाओं को दूर किया जा सके। निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन लेकर उठे विवाद पर पीडब्ल्यूडी ने सफाई दी है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी