भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद एक्टिव हुआ PWD विभाग, निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए बनी कमेटी, इंदौर सांसद ने भी लिखा पत्र
प्रदेश राजधानी भोपाल और इंदौर में ब्रिज की डिजाइन पर सवाल खड़े होने के बाद लोक निर्माण विभाग प्रदेश भर में बन रहे ब्रिज की रिपोर्ट बुलाएगा। विभाग के मंत्री राकेश सिंह के अनुसार प्रदेश भर में जितने भी निर्माणाधीन ब्रिज हैं। उनकी रिपोर्ट बुलाई जा रही है। इसके साथ ही एक एक्सपर्ट कमेटी भी गठित की जा रही है।
राकेश सिंह ने 90 डिग्री ब्रिज का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि भोपाल का ब्रिज 90 डिग्री नहीं, 119 डिग्री था. इंदौर 90 डिग्री ब्रिज पर राकेश सिंह ने कहा कि इंदौर का ब्रिज 90 डिग्री का नहीं, 114 डिग्री का है।
उन्होंने कहा कि मैंने बैठक में सरकारी अधिकारियों से कहा था कि वे आरओबी के डिजाइन में बदलाव करके इस मोड़ को सही करें। मैंने इस बाबत प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को पत्र भी लिखा है ताकि आरओबी के कारण हादसे और यातायात जाम होने की आशंकाओं को दूर किया जा सके। निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन लेकर उठे विवाद पर पीडब्ल्यूडी ने सफाई दी है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma