मानसून मेहरबान, मध्यप्रदेश में पानी ही पानी...

रविवार, 10 जुलाई 2016 (08:09 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ सी स्थिति है। यहां बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है और एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में लगातार हो रही बारिश से जुड़ी हर जानकारी... 
 



* होशंगाबाद जिले में भी बारिश का कहर जारी, नर्मदा खतरे के निशान पर। 
* मंडला में बिजली गिरने से एक की मौत, 6 घायल। 
* टापू बना हरदा शहर, चारों ओर पानी ही पानी।
* बारिश के चलते अशोकनगर जिले के राजघांट बांध में पानी अधिक आने से बांध के डेंढ़-डेंढ़ मीटर के 12 गेट खोले गए। बांध से 93 हजार क्यूबिक मीटर पानी निकाला गया, जिससे चंदेरी-ललितपुर मार्ग पर दो फुट पानी हो गया और यह मार्ग बंद हो गया। 
* प्रदेश में आज भी भारी बारिश की चेतावनी। 
* सीहोर, रायसेन, पन्ना, होशंगाबाद, रीवा, सतना, भोपाल, विदिशा, बैतूल में बाढ़ से हालात, प्रशासन का दावा यहां अब स्थिति नियंत्रण में।  
* मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई।
* भोपाल शहर में 11 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। करीब 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
* भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, जबलपुर, सागर और बीना स्टेशनों पर रेलवे पटरी डूब गई हैं। शहर के कई नीचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौकाओं को काम पर लगाया गया है।
* बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तरीय राहत केंद्र शुरू किया गया है। सभी जिलों में राहत आपदा केंद्र खोले गए। 
* विदिशा में बेतवा नदी के पुल पर फंसे 50 मजदूरों को राहत अभियान के जरिए निकाला गया। 
* नर्मदा, कालीसिंध, लखुंदर, नेवज, पार्वती, माचक और गंजाल आदि नदियां उफान पर। 
* बुरहानपुर में ताप्ती खतरे के निशान से मात्र 3 मीटर नीचे।

वेबदुनिया पर पढ़ें