सत्ता-पुलिस की साज़िश! जाति देखकर हत्याएं, अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला

अवनीश कुमार

रविवार, 4 मई 2025 (20:24 IST)
Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्ता और पुलिस का गठजोड़ जाति के आधार पर साजिश रचते हुए हत्याएं करवा रहा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर X पर लिखते हुए कहा है कि उप्र में ‘सत्ता सजातीय’ और पुलिस का गठजोड़ साज़िश रचकर ‘जाति’ देखकर हत्या करवा रहा है। इसके लिए किसी को मिली सुरक्षा हटाने तक का षड्यंत्र किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ताधारियों को लग रहा है कि जब उनकी सरकार है तब न तो कोई जांच होगी और न ही कोई पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ये क्यों नहीं स्वीकार कर लेते हैं कि उप्र की बागडोर अपराधियों के हाथ में चली गई है? ऐसे शासन से अच्छी तो अराजकता होती है, जहां जनता सरकार के भरोसे तो नहीं होती है। सीसीटीवी के सबूत के बावजूद भी जब अपराधी पकड़ा नहीं जा रहा है, तो फिर न्याय के नाम पर उप्र में बचा क्या। उप्र की इंद्रिय शून्य सरकार को छोड़कर सबको मालूम है कि हत्यारा कौन है। उप्र की जनता इतनी असुरक्षित कभी न थी।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने विवादित पोस्टर पर दी सफाई, बताया किसने बनवाया था Postar
न्यायालय स्वत: संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करे, यही हमारी पुरजोर मांग है। हत्यारे, संलिप्त पुलिस और भाजपाई माफ़िया कोई बचना नहीं चाहिए। अगर शासन ने कुछ नहीं किया तो वो भी इस अपराध में भागीदार माना जाएगा और सबसे कमज़ोर, हताश और लाचार शासन भी।

जिसका इक़बाल नहीं, वो सरकार नहीं। मुख्यमंत्री जी लखनऊ की जगह चंदौली को राजधानी घोषित कर दें और जहां जाना हो चले जाएं लेकिन उप्र की जनता को यूं माफ़ियाओं की गोलियां खाने के लिए न छोड़ें। घोर निंदनीय व दंडनीय हत्याकांड। उप्र में ‘महा-अन्यायराज’ का दौर चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी