भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले इंदौर और उज्जैन के अलावा भोपाल और होशंगाबाद में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।
पिछले दिनों मंडला, पचमढ़ी, बैतूल, रीवा, सतना और पचमढ़ी इत्यादि स्थानों पर रात्रि पहर का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब यहां 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने आशंका जाहिर की है कि राज्यभर में फिलहाल मौसम के रुख में कम से कम दो दिन तक बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
मौसम का मिजाज दो दिन तक ऐसा ही बना रह सकता है। कई स्थानों पर तापमान में मामूली रूप से घट-बढ़ हो सकता है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के मंडला, रीवा और नौगांव सबसे ठंडा स्थान रहा। इन तीनों स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।