छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता ने रिश्ते की भतीजी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, पाराशर ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपी भाजपा नेता संतोष पाराशर भाजपा खेल प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष है, साथ ही उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। इतना ही नहीं आरोपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विश्वास सारंग और अन्य बड़े नेताओं के साथ कई फोटो भी हैं।
पीड़िता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस नेता ने उसे कॉलेज से घर छोड़ने के लिए गाड़ी में बैठाया और चलती कार में दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, पाराशर ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।