उन्होंने बताया कि परिवार वाहन को चार्ज होता छोड़कर सो गया और जब धुएं का गुबार घर में घुसने लगा तब उनकी नींद खुली। अधिकारी ने बताया कि परिवार ने दमकल विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी और वे किसी तरह घर से बाहर निकले, लेकिन मौर्य की पोती अंतरा चौधरी वहीं रह गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।