सड़क पर पंचर बना रहे लोगों पर चढ़ी गाड़ी, चार की मौत

बुधवार, 2 मई 2018 (09:37 IST)
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पंचर बना रहे चार लोगों की एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
 
जिला मुख्यालय के स्टेशन पुलिस थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे एक लोडिंग वाहन का टायर फटने के बाद वह चार लोगों पर चढ़ गई, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहमदपुर तिराहे के पास एक ट्रॉली पंचर हो गई थी, उसको ठीक करने के लिए चार लोग जुटे थे, तभी वहां से जा रहे एक वाहन का अगला टायर फट गया और गाड़ी पंचर बनाने वालों पर चढ़ गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी