विदिशा में RTI कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सरकारी दफ्तर से बाहर निकलते ही उतारा मौत के घाट

विशेष प्रतिनिधि

गुरुवार, 2 जून 2022 (19:09 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में दिनदहाड़े एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ हत्यारों ने आरटीआई कार्यकर्ता को विदिशा जनपद कार्यालय के सामने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी जनपद कार्यालय में आरटीआई  की जानकारी लेने पहुंचा था। जहां से बाहर निकलते बदमाशों ने रंजीन सोनी के सिर में गोली मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के पीछे क्या कारण है यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। आरटीआई कार्यकर्ता की बाइक से कुछ कागजात भी बरामद किए गए है। 
 
दिनदाहड़े आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की खबर लगते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक आरटीआई के अंतर्गत जानकारी लेने वाले रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एडिशनल एसपी के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और हत्यारे जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर हत्यारों की सुराग तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाश आरटीआई कार्यकर्ता के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी