SAF जवान ने की कांस्टेबल पत्नी की हत्या, पुलिस थाने में किया आत्मसमर्पण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (23:43 IST)
Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में विशेष सशस्त्र बल (SAF) के एक जवान ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। ऐसा लगता है कि वह भी आत्महत्या करना चाहता था, क्योंकि उसके कमरे में फंदा मिला है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक सोनम झरवाड़े ने बताया कि एसएएफ जवान विशाल बघेल ने बालाघाट पुलिस लाइन में तैनात अपनी पत्नी उपासना की रविवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी। झरवाड़े ने कहा, विशाल ने आज सुबह कोतवाली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
ALSO READ: MP : तीसरी पत्नी के उकसावे पर 6 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या, दंपति को उम्रकैद
झरवाड़े ने कहा, ऐसा लगता है कि वह भी आत्महत्या करना चाहता था, क्योंकि उसके कमरे में फंदा मिला है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतका के परिजन ने बताया कि उपासना अपनी मां और दो साल के बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
ALSO READ: बरेली में 4 वर्ष की बच्‍ची की हत्या, ताई और तांत्रिक गिरफ्तार
उसने बताया, उपासना की मां अपने पैतृक गांव गई हुई थी। विशाल करवाचौथ पर बालाघाट पहुंचा था। उसने दहेज की मांग को लेकर अपने ससुराल वालों पर हमला किया था। उसने उपासना के वेतन को लेकर उनसे झगड़ा भी किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख