कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब अतिथि शिक्षकों के अनुबंध में बीच में कोई गैप नहीं होगा। एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा, अब साल भर अतिथि शिक्षकों की सेवाएं चलेगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अभी पीरियड के हिसाब से मानदेय मिलता था अब महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा। इसके साथ अतिथि शिक्षकों को निश्चित तारीख पर मानदेय मिल जाए, यह भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं सीएम ने कहा कि गुरुजी की तरह योजना बनाकर जिसमें पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों नियमित करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।हम अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2023
अब वर्ग-1 में ₹9 हजार की जगह ₹18 हजार, वर्ग-2 में ₹7 हजार की जगह ₹14 हजार, वर्ग -3 में ₹5 हजार की जगह ₹10 हजार मानदेय मिलेगा।
साथ ही अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा। pic.twitter.com/zePNObcvBy