Goods train derailed : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को जम्मू से पठानकोट जा रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जम्मू-पठानकोट मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ और लाखनपुर के बीच सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर हुई इस घटना से रेल यातायात बाधित हो गया और ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
इस बीच लाखनपुर जगतपुर रोड भी भारी बारिश की वजह बह गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सारा मलबा ट्रैक पर आ गया। इस वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई।
जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले की रामनगर तहसील में हाईवे स्कूल सुनेतर के पास एक यात्री बस सड़क से फिसलकर पलट गई, जिससे कम से कम 6-7 लोग घायल हो गए।
edited by : Nrapendra Gupta