पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने को बताया कि सभी लोग पार्षद के घर अपनी समस्याएं बताने गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। एफआईआर में लोगों पर मारपीट-गालीगलौज और दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगे हैं। विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस पार्षद चर्तर्भुज धनोलिया के घर मंगलवार को करीब 100 लोग अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर गए थे। इसी दौरान अपनी सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने पार्षद के घर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे गुस्साए पार्षद ने थाटीपुर थाने में सभी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।