मध्यप्रदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल,स्कूल शिक्षा मंत्री का एलान, ऑफलाइन पढ़ाई सही नहीं
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद स्कूलों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोल जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही थी लेकिन वह भी इसके पक्ष में नहीं थे। ऑनलाइन पढ़ाई से पढ़ाई प्रभावित हुई है। प्रदेश में कोरोना के चलते पिछला सत्र और वर्तमान सत्र में पढ़ाई प्रभावित हुई है और जिस गति से पढ़ाई होनी थी वह नहीं हो पा रही है।