कर्जमाफी पर शिवराज के निशाने पर कमलनाथ, कहा- फिर उठी झूठी चिड़िया

शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (13:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज एक बार फिर कर्जमाफी के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई।
 
सीएम शिवराज ने कहा कि उनके ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, सवा साल में नहीं पूरा कर पाए तो अब क्या करेंगे।
 
दरअसल कमलनाथ ने आज सुबह अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी। 
 
इससे पहले कमलनाथ ने शिवराज पर हमला करते हुए कहा था कि पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। झूठी घोषणाएं और आयोजन करने की जगह आप कम से कम एकाध बार तो किसान हित का कुछ अच्छा काम करिए?
 
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहता हूं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और 2022 का अंतिम महीना आ गया है, लेकिन किसानों की आमदनी दुगनी होनी तो दूर किसानों की लागत कई गुना बढ़ गई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी