भोपाल। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती पर खरगोन पूरी तरह शांत रहा। खरगोन में प्रशासन ने आज भी कर्फ्यू में ढील दी लेकिन हनुमान जयंती के दौरान मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन में पूर्णतः शांति है। इसके साथ उन्होंने खरगोन हिंसा के पीड़ितों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार दंगों के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को सुधारने और बनाने के लिए पूरी मदद देगी। इसके साथ दंगों में घायल हुए लोगों का पूरा इलाज सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान फिर से बनाए जाएंगे वहीं आंशिक रूप ले क्षतिग्रस्त उनकी मरम्मत कर फिर से बेहतर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि दंगों के दौरान दंगाइयों ने घरों में तोड़फोड़ की और संपत्ति में आग लगाई गई है, ऐसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या दस हैं। उन्हें फिर से बनाया जाएगा जिसमें शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। इसके अलावा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है, उन्हें भी सहायता दी जाएगी।
इसके साथ दंगों में जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका को फिर से खड़ा करने में सरकार मदद करेगी। सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं, ऐसे लोगों की संख्या 16 के करीब है।