ड्यूटी पर जा रहे वन रक्षक की कुचलकर हत्या, आधा किमी घसीटा शव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 14 अगस्त 2024 (09:08 IST)
singrauli crime news : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक फल विक्रेता ने बाइक से ड्यूटी पर जा रहे 35 वर्षीय वन रक्षक की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी चालक ने बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटा और फिर अपने वाहन के साथ मौके से भाग गया।
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर दरबारी नाला गांव में हुई। पुलिस ग्रामीणों के इस दावे की जांच कर रही है कि आरोपी चालक ने बाइक को कुछ दूर तक घसीटा और फिर अपने वाहन के साथ मौके से भाग गया।
 
पुलिस के उपमंडल अधिकारी (SDOP) आशीष जैन के अनुसार, मृतक की पहचान शीतल सिंह गौड़ के रूप में हुई है। गौड़ मोटरसाइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी आरोपी कमलेश साकेत ने जानबूझकर अपने ट्रक से गौड़ की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
 
स्थानीय फल और सब्जी विक्रेता साकेत का गौड़ के साथ पहले भी कीमत को लेकर विवाद हुआ था। ऐसा लगता है कि बदले की कार्रवाई में साकेत ने कथित तौर पर गौड़ पर अपना वाहन चढ़ा दिया, जिससे वन रक्षक की मौत हो गई।
 
एसडीओपी ने बताया कि हमले के बाद साकेत अपने वाहन और परिवार के साथ मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि साकेत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि साकेत ने अपने वाहन से गौड़ के शव को काफी दूर तक घसीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी