चौहान ने कमलनाथ के उस बयान पर तगड़ा पलटवार किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी के पांच बार के सांसद रामकृष्ण कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने को ट्रेलर बताया था। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता बहुत समर्पित हैं और इसलिए वो भाजपा को रसगुल्ला न समझें कि खा जाएंगे।
आंदोलन की दी धमकी : वहीं किसानों के मुद्दे पर शिवराज ने कमलनाथ सरकार को एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी है। मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा कि न तो किसानों को कर्ज माफी का पैसा मिल रहा है और न ही उनके धान की खरीदी हो रही है। ऐसे में वो कई बार किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं का अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।