सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, एक-दूसरे पर फेंका गोबर

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (16:28 IST)
कुरनूल। सोशल डिस्टेंसिंग की किस तरह उड़ाई जा सकती हैं इसका उदाहरण आंध्रप्रदेश कुरनूल डिस्ट्रिक्ट है, जहां 'पिडाकल वार' नामक एक आयोजन में कोरोनावायरस (Coronavirus) नियमों को खुलकर तोड़ा गया।
 
दरअसल, कुरनूल जिले के काईरुप्पाला गांव में परंपरागत रूप से 'पिडाकल वार' का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गांव में बड़ी संख्‍या में लोग जुटते हैं। इन लोगों में दो पक्ष होते हैं और दोनों ही एक दूसरे पर गाय का गोबर फेंकते हैं।
 
कोरोना काल में हुए आयोजन में इस बार भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक लोगों खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाईं। यह आयोजन उगादी के अगले दिन होता है। इस आयोजन के पीछे मान्यता है कि इससे स्वास्थ्य और समृद्धि आती है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी