बिजली चोरी कर रहा था सपा नेता, 1.50 लाख का जुर्माना

रविवार, 15 अप्रैल 2018 (12:03 IST)
सागर। समाजवादी पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव के सागर स्थित निवास पर छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। नगर संभाग के कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा छापेमारी में यादव के इतवारी टोरी स्थित घर से बिजली चोरी पकड़ी गई। 
 
सिन्हा ने बताया कि यादव के मकान में सिंगल फेस कनेक्शन के स्थान पर थ्री फेस कनेक्शन सर्विस लाइन पाई गई है जिनसे 3 एसी चल रहे थे। विभाग द्वारा धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें 1.50 लाख रुपए के लगभग की पैनल्टी लगाई जाएगी।
 
बिजली रोकने के लिए हाल ही में विद्युत मंडल की विजिलेंस टीम ने सागर में लगभग 150 बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी