Ujjain Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली के अवसर पर यहां कालिदास अकादमी परिसर में नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के अलावा बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। डॉ. यादव ने उज्जैन के विकास से संबंधित अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि इन सबका लाभ यहां की जनता को मिलेगा। सिंहस्थ-2028 के समस्त कार्य जून 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. यादव ने इस अवसर कहा कि उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के भव्य आयोजन के लिए सरकार कृत-संकल्पित है। इसके अंतर्गत 2329 करोड़ रुपयों के कार्य किए जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के अलावा बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। पर्यटन और संस्कृति विभाग से संबंधित कार्य भी चल रहे हैं। मेडिसिटी में मेडिकल कॉलेज और अन्य उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।