शिवानी ने श्मशान में की तंत्र साधना (देखिए फोटो)

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (11:46 IST)
उज्जैन में अप्रैल में होने वाले सिंहस्थ के लिए अभी से साधुओं से लेकर संत और तांत्रिकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यहां पर एक ऐसी अघोरी तांत्रिक भी पहुंची हैं जो अमेरिका से पीएचडी करने के बाद भारत आकर श्मशान साधना करने वाली अघोर तांत्रिक बन गई। देखिए तंत्र साधना करतीं शिवानी के फोटो...
जहां एक ओर महिलाएं श्मशान जाने से भी कतराती हैं, वहीं शिवानी बचपन से ही श्मशान आया-जाया करती थी। उन्हें उनकी दादी श्मशान में लाकर चिताओं को प्रणाम करवाती थीं। लगभग रोज ऐसा करने से शिवानी भी निडर बन गई और उनके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति ने जन्म लिया।
 
शिवानी सिर्फ अघोर तंत्र ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों के रहस्यमय तंत्र शास्त्र विक्का, वोडु, सोर्करी की भी सिद्ध साधिका हैं। इन में पारंगत होकर उन्होंने सभी विधाओं की समानताओं को जोड़कर नई पद्धतियां भी विकसित की हैं। 


अघोर तंत्र का नाम सुनते ही जहां लोग सहम से जाते हैं, वहीं शिवानी का मानना है कि अघोरी तो सभी होते हैं, क्योंकि अघोर शिव का रूप है और शिव का वास तो हर जगह है।
 


वेबदुनिया पर पढ़ें