मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक हाल ही में एक आदेश जारी हुआ है। दरअसल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी का एक फरमान जारी हुआ है जिसमें खुले में शौच जाने वालों पर नजर रखी जाना है और जो लोग खुले में शौच जाते हैं, उनकी फोटो खींचने का आदेश जारी किया है। आदेश में खुले में शौच जाने से रोकने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाना तय हुआ है।
आदेश में कहा गया है कि पहले शिक्षक संबंधित व्यक्ति को समझाइश देंगे, लेकिन नहीं माने तो फोटो खींचकर पंचनामा बनाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुहिम की आलोचना के बाद आदेश निरस्त कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल निरस्ती आदेश की कॉपी उपलब्ध नहीं है।