मध्यप्रदेश में 10 IPS अफसरों के तबादले, नर्मदापुरम आईजी के साथ 3 जिलों के एसपी भी बदले

भोपाल ब्यूरो

सोमवार, 18 नवंबर 2024 (17:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में IAS और IPS अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। सोमवार को नर्मदापुर के आईजी सहित तीन जिलों के एसपी सहित कई सीनियर IPS अफसरों के तबादले कर दिए है। राज्य शासन ने सोमवार को जारी तबादला सूची के अनुसार नर्मदापुरम के आईडी इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक विसबल भोपाल में किया गया है।

वही 2006 बैच के IPS मिथिलेश कुमार शुक्ला को विसबल रेंज ग्वालियर से हटाकर नर्मादपुरम का नया आईजी बनाया गया है। इसके साथ 1995 बैच की IPS मीनाक्षी शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

इसके साथ गृह विभाग ने शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदल दिए है। मनीष खत्री को सिंगरौली, ऱामजी श्रीवास्तव को शहडोल और अजय पांडे को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। वहीं सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता को सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल छिंदवाड़ा किया गया है। इसके साथ तुषारकांत विद्यार्थी को पीएचक्यू भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक, अतुल सिंह  को उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज और जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी