भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता जहां एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे है, वहीं पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके प्रदेश में वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने और एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए सियासी दलों के बीच वीडियो वॉर शुरु हो चुका है। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे है।
आज सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की ओर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए 2003 के पहले के मध्यप्रदेश के हालत को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। प्रदेश में शिवराज सरकार की ओर से एक महीने के माने जा रहे विकास पर्व को लेकर भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि नब्बे के दशक में जन्मे युवा जानते हैं, तब के बीमारू और अब के विकसित मध्यप्रदेश में फर्क है।
का बा के जवाब में मामा मैजिक-एमपी में चुनावी म्यूजिकल वॉर में मध्यप्रदेश के बाहर की गायिकाओं की एंट्री हो गई है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के “एमपी में का बा” के जरिए शिवराज सरकार पर हमला बोलने के बाद अब बुदेलखंडी गायिका अनामिका जैन अंबर में मामा मैजिक करते के टाइटल से नेहा राठौर को जवाब दिया है। अनामिका ने अपने गाने के जरिए शिवराज सरकार के शासन काल की जमकर तारीफ करने के साथ नेहा सिंह राठौर के “का बा” पर भी तंज कसा है।