सूखे का संकट! विधायक खुद बांट रहे हैं पानी...

शनिवार, 28 मई 2016 (13:11 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
बुंदेलखंड में गंभीर जलसंकट के चलते लोग परेशान हैं, वहीं दूरस्थ अंचलों में तो जल स्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। 
बिजावर के विधायक पुष्पेन्द्रनाथ पाठक (गुड्डन) को जब लोगों ने अपनी समस्या बताई तो वे टैंकर लेकर खुद ही मैदान में उतर गए और लोगों गांव-गांव जाकर पानी बांटने लगे। दरअसल, बूदोर गांव की दलित बस्ती में विधायक लोगों से मिल रहे थे, तो उन्हें पानी की विकराल समस्या के बारे बताया गया। ग्रामीणों का कहना था कि दलितों को बड़ी मुश्किल से पानी मिलता है। पानी के लिए चार से पांच किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। महिलाएं, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी दिन भर पानी लाने के काम में जुटे रहते हैं। 
 
हालांकि उस दिन विधायक कुछ नहीं बोले, मगर दूसरे ही दिन नया ट्रैक्टर और टैंकर से पानी लेकर और खुद पानी लेकर लोगों के बीच पहुंच गए। भरी दोपहरी में जब विधायक ने आवाज लगाकर बताया कि वह पानी लेकर आए हैं तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
 
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड के गांवों में पानी से बड़ी कोई समस्या नहीं है। जिसके चलते विधायक पाठक ने निर्णय लिया है कि वे इस साल की विधायक निधि से केवल पानी बांटने का काम कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें