भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी के बयान के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। उपचुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। बयान को लेकर भाजपा फ्रंटफुट पर आ गई है, वहीं कांग्रेस बयान पर बचाव की मुद्रा में है। भाजपा ने कमलनाथ पर बयान को लेकर निशाना साधा है।
दूसरी ओर कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है। मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में तो हम सभी आइटम हैं। लोकसभा और विधानसभा की कार्यसूची में आइटम नंबर लिखा जाता है, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी आइटम नंबर लिखते हैं, क्या है असम्मानजनक है?