बढ़ते जून की शुरुआत में जो गर्मी अपने उफान पर पहुंच रही थी, उसमें जून का एक पखवाड़ा बीतने के साथ नरमी आ रही है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
भोपाल से सबसे ज्यादा बरसे बादल : 2 दिनों से प्रदेशभर में बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 30.4 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं रायसेन में 24.0 मिमी, जबलपुर में 7.0 मिमी, सतना में 5.0 मिमी, उज्जैन में 2.0 मिमी और सीधी में 1.0 मिमी बारिश हुई है।
घट रहा है पारा : बारिश से तापमान कम हो रहा है। जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां अभी भी तापमान बढ़ा हुआ है। भोपाल में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं इंदौर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और खरगोन में शु्क्रवार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा।