भोपाल। मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता अरुण यादव को लेकर एक बार फिर सियासी अटकलें तेज है। कांग्रेस में कमलनाथ के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जताने वाले अरुण यादव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में मीडिया से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होने अरुण यादव को सलाह दी है कि वो समय देखकर रखें क्योंकि ना जाने आने वाले समय में उन्हें कौन सा बड़ा निर्णय लेना पड़े।
इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में आज अरुण यादव और जीतू पटवारी जैसे लोगों की कोई पूछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई दल नहीं है। कांग्रेस एक परिवार के द्वारा संचालित है और जो दरबारी होगा उसे अवसर मिलेगा। कांग्रेस गांधीपरिवार का जो दरबारी होगा उसी को अवसर मिलेगा. और दरबारी नहीं होगा तो उसे नमस्ते कहा जाएगा। कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और दिग्विजिय सिंह अपने बेटे जयवर्धन के लिए लगे है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अरूण यादव सवाल उठा चुके है। वहीं भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान से एक दिन पहले ही अरुण यादव ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। जिसके बाद अरुण यादव की पार्टी को लेकर नाराजगी की खबरें जमकर चर्चा में है।