1000-500 के नोटों के कारण रुकी महिला की अंत्येष्टि (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

बुधवार, 9 नवंबर 2016 (17:56 IST)
छत्तरपुर। मध्यप्रदेश में एक अलग तरह का मामला सामने आया है, जहां हजार और पांच सौ के नोट बंद होने के कारण मृतक महिला की अत्येष्टि में परेशानी आई। छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मातवान मोहल्ला में 70 वर्षीय महिला राजबाई पति मथुराप्रसाद अहिरवार निवासी मातवान मोहल्ला वार्ड नंबर 3 की देर रात बीमारी के चलते मौत हो गई है। 1000 और 500 के नोटों के न चलने के कारण महिला की अंत्येष्टि में परेशानी आई। 
मृतक के परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक घर में 100 के नोट महज 2-4 ही थे, बाकी 500 और 1000 के थे। जब परिजन अंत्येष्टि का सामान लेने गए तो दुकानदारों ने 1000 और 500 के नोटों को लेने से मना कर दिया है। मोहल्लेवालों और रिश्तेदारों ने 100 और 50 के नोट एकत्रित किए, तब कहीं जाकर बाजार से  सामान लेकर आए और अंत्येष्टि हो सकी।

व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों ने 1000 और 500 के नोट लेना बंद कर दिया है। और अब ग्राहक और व्यापारी दोनों परेशान हैं। बाजार में मंदी आ गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें