प्याज बदल चुकी है सरकार! – प्याज की बढ़ती कीमतों से नेता इस वक्त इसलिए परेशान हैं क्योंकि देश के सियासी इतिहास में प्याज के चलते पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा है। 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय प्याज की कीमतें मुसीबत बनी थी, प्याज की कीमतों ने भाजपा के लिए इतनी परेशानी खड़ी कर दी थी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पर चिंता जताई थी। 1998 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव के समय प्याज सबसे बड़ा मुद्दा बन गया था और लोगों की नाराजगी के चलते विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के बाद उस वक्त दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने यह माना भी था कि प्याज की कीमतों ने लोगों को नाराज कर दिया, जिसके चलते उनको हार का मुंह देखना पड़ा।