Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना नेता रामदास कदम की टिप्पणी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दावा किया कि उसके नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के समय पर महायुति में शामिल हो जाने से सत्तारूढ़ गठबंधन लोकसभा चुनाव में बच गया। इस बीच, अजित को चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी का साथ मिल गया है।
क्या कहा राकांपा ने : राकांपा प्रवक्ता अमोल मितकारी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि भाजपा और शिवसेना के नेता गठबंधन में मतभेद पैदा करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। वह शिवसेना के नेता रामदास कदम के दावे की ओर इशारा कर रहे थे। दरअसल, महायुति को लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की तुलना में काफी कम सीटें मिली हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले महायुति के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने हाल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में 17 सीट जीती हैं। भाजपा ने 9, शिवसेना ने 7 और राकांपा ने 1 सीट जीती है। ALSO READ: अजित पवार की NCP को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट में जगह नहीं
क्या कहा कदम ने : शिंदे की शिवसेना के नेता कदम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले दरवाजे से सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा- अच्छा होता कि वह कुछ दिनों तक नहीं आते। अजित पिछले साल जुलाई में कई अन्य विधायकों के साथ राज्य की शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। फलस्वरूप शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी राकांपा विभाजित हो गई थी। ALSO READ: मराठा आरक्षण को लेकर शरद पवार का केंद्र सरकार से कदम उठाने का आग्रह
कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा (एनसीपीएसपी) वाले विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी ने 30 सीट जीती हैं।