1. वर्ली में आदित्य बनाम मिलिंद : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट वर्ली मानी जा रही है, जहां राज्य के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे उम्मीदवार हैं, जबकि शिवसेना शिंदे ने कांग्रेस से आए मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है। आदित्य उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा राज्यसभा के सदस्य भी हैं। मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के बड़े नेता रह चुके हैं। पिछले चुनाव में आदित्य भाजपा और शिवसेना के संयुक्त रूप से उम्मीदवार थे और 70 हजार रिकॉर्ड वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार भाजपा का साथ नहीं है। साथ ही शिवसेना भी दो भागों में बंट चुकी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार आदित्य की राह आसान नहीं होगी। न सिर्फ आदित्य बल्कि उद्धव ठाकरे के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।
ALSO READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे वसंत नाईक