maharashtra new cm 2024 updates mahayuti meeting : महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महायुति के नेताओं की बैठक हुई। यह करीब ढाई घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद रहे।
शिंदे बोले- मोदी-शाह के फैसले का करेंगे पालन
एकनाथ शिंदे सीधे अमित शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से मौजूद थे। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिए गए फैसले का पालन करेंगे।
महायुति की प्रचंड जीत
भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की तथा विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया। भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं। एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की।