मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे (Nilesh Rane) ने मंगलवार को कहा कि वे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत शिवसेना में शामिल होंगे और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुदाल सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में हुए सीट बंटवारे समझौते के तहत कुदाल सीट शिवसेना के खाते में जाएगी और यही वजह है कि नीलेश भाजपा से शिवसेना में शामिल होंगे।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता वैभव नायक कुदाल से मौजूदा विधायक हैं और राणे के पुराने प्रतिद्वंद्वी है। कुदाल सीट रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसका प्रतिनिधित्व नारायण राणे कर रहे हैं। कुदाल से सटी कंकावली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल नीलेश राणे के छोटे भाई और भाजपा नेता नीतेश राणे कर रहे हैं।