मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (20:50 IST)
vinod tawde news update : कैश बांटने के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्वसंध्या पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे और उनका यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ALSO READ: Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए
तावड़े ने कहा कि वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया। मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो। जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है। 
 
मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं। सुप्रिया सुले और राहुल गांधी यह सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा। तो मामला कुछ नहीं है। 
ALSO READ: महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े
विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था। सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं। तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है। 
ALSO READ: अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने दावा किया कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पालघर जिले के विरार शहर के एक होटल में कथित रूप से पैसे बांटते हुए पकड़ा है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी