vinod tawde news update : कैश बांटने के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्वसंध्या पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे और उनका यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था। सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं। तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने दावा किया कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पालघर जिले के विरार शहर के एक होटल में कथित रूप से पैसे बांटते हुए पकड़ा है। इनपुट भाषा