मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (22:10 IST)
vinod tawde news update : कैश बांटने के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्वसंध्या पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे और उनका यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ALSO READ: Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए
तावड़े ने कहा कि वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया। मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो। जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है। 
 
मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं। सुप्रिया सुले और राहुल गांधी यह सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा। तो मामला कुछ नहीं है। 
ALSO READ: महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े
विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था। सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं। तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है। 
ALSO READ: अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने दावा किया कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पालघर जिले के विरार शहर के एक होटल में कथित रूप से पैसे बांटते हुए पकड़ा है।

दो एफआईआर दर्ज : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मंगलवार को पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावडे, पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज कीं।  
 
पत्रकार वार्ता को कथित तौर पर संबोधित करने की कोशिश करने को लेकर भाजपा और बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के पदाधिकारियों के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। राज्य में बुधवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में लागू आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर जिले के तुलिंज थाने में तीनों मामले दर्ज किए गए।
 
पुलिस ने बताया कि पहली प्राथमिकी में तावडे और अन्य पर आचार संहिता का उल्लंघन कर एक होटल में एकत्रित होने का आरोप है, जबकि दूसरी प्राथमिकी में उन पर नकदी और शराब की पेशकश कर मतदाताओं को लुभाने का आरोप है।
 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावडे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया।
 
हालांकि, भाजपा नेता तावडे ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार रात कहा कि होटल से 9,93,500 रुपये नकद जब्त किये गए हैं।
 
तुलिंज थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पहली प्राथमिकी में होटल की पांचवीं मंजिल पर अवैध रूप से एकत्र होने और बैठक करने को लेकर भाजपा नेता विनोद तावडे, नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक और पार्टी पदाधिकारी मनोज बारोट समेत 22 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 200 से 250 अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं को आरोपी के रूप में दर्शाया गया है क्योंकि उन सभी के ऐसा करने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।’’
 
एक अन्य प्राथमिकी में 200 से 250 अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ 34 अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है जिनमें तावडे, नाइक और बारोट शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन व्यक्तियों पर लोगों को नकदी और शराब का प्रलोभन देकर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि दोनों मामले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं और जांच की जा रही है।

क्या बोले फडणवीस : बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महामंत्री है वो वहां पर केवल कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे न कोई पैसा उनके पास था न कोई पैसा मिला है और न ही कोई पैसा बांटा गया है। योजना बनाकर ये हमला बोला गया। हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गया...कल जो पराजय दिख रहा है उसे कवर करने के लिए ये सब किया जा रहा हैं। विनोद तावड़े जी पर जानबुझाकर आरोप लगाने का प्रयास चल रहा है। इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी