मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी। बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह सरकार नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल ने कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने का बहुमत नहीं है, इसलिए वह सरकार नहीं बनाएगी।
शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता दिया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें मिली हैं, जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 एवं कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और शिवसेना ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में खींचतान शुरू हो गई थी। शिवसेना ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।