नई दिल्ली। महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सत्ता के लिए बहुमत तो दे दिया, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद ही दोनों पार्टियों के सुर एक-दूसरे से अलग हो गए। नतीजा यह निकला कि चुनाव परिणाम आने के करीब 10 दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हुआ।
शाह से मुलाकात के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे महाराष्ट्र में बारिश से किसानों की फसलों की बर्बादी पर बात करने गए थे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह खबर है कि सरकार बनाने के समीकरण पर उन्होंने शाह से उनकी मंत्रणा जरूर हुई होगी।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर पत्रकारों के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कौन क्या बोलता है, मैं कह नहीं सकता, लेकिन महाराष्ट्र को नई सरकार जल्द मिलना चाहिए, वहीं खबरें आ रही हैं कि शिवसेना का रवैया थोड़ा नरम हो गया है।