दूसरी ओर एबीपी-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस-एनसीपी 69 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो भगवा गठबंधन को 46 प्रतिशत, कांग्रेस- एनसीपी को 37 एवं अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इस पोल के मुताबिक भाजपा राज्य में अपने बूते भी सरकार बना सकती है।