- शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 44.61, हरियाणा में 53.70 फीसदी मतदान। महाराष्ट्र में आधे मतदाताओं ने भी नहीं डाले वोट, जबकि हरियाणा में पिछली बार से करीब 23 फीसदी कम मतदान।
- हरियाणा में 4 बजे तक 50.8 फीसदी एवं महाराष्ट्र में 43.8 प्रतिशत मतदान।
- शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ मुंबई के बांद्रा में बूथ नंबर 177 पर वोट डाला।
- महाराष्ट्र में 3 बजे तक औसत 43 प्रतिशत मतदान। कोल्हापुर में 54.11, कोल्हापुर के कारवीर में सबसे अधिक 62.47 प्रतिशत, इचलकरंजी में 43.1 प्रतिशत। नागपुर में 40 प्रतिशत, पुणे में 39.54 प्रतिशत, लातूर में 37.17 प्रतिशत, रायगढ़ में 44.80 प्रतिशत, सिंधु दुर्ग में 44.37 प्रतिशत, सांगली में 41.10 प्रतिशत, बीड़ में 47.11 प्रतिशत, रत्नागिरी में 45.76 और वर्धा में 44.79 प्रतिशत मतदान हुआ।