नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला, लेकिन दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अड़ी हुई हैं और कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। नतीजों के 10 दिन के बाद भी महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय नहीं हो पाया है। शिवसेना ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
राजनीतिक गलियारों में ये भी खबरें हैं कि शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस से समर्थन लेकर अपनी सरकार बनाने का खाका तैयार कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।