एक बक्से में रखे 5 करोड़ रुपए जब्त किए : उन्होंने बताया कि दुकान में एक बक्से में रखे 5 करोड़ रुपए जब्त किए गए। पुलिस को मशीनों की मदद से नकदी गिनने में करीब 2 घंटे लगे। हसन ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि प्रबंधक ने बैंक से नकदी निकाली। हमने ऐक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उनके तुमसर आने पर अधिक जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक और 8 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।(भाषा)