उन्होंने बताया कि एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस सप्ताह मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और नासिक शहर में अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति के भारत में घुसने और बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के कम से कम 17 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 14 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दस अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
डिटेंशन सेंटर का निर्माण महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए डिटेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं सरकार भी ऐसे सभी नागरिकों को डिपोर्ट करने की तैयारी में है। इसी तर्ज पर बीते दिनों मुंबई, नवी मुंबई, धुले, भिवंडी और राज्य के अन्य इलाकों में पुलिस द्वारा जमकर कार्यवाही की जा रही है। इनपुट भाषा