2 Bangladeshis arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और अवैध रूप से रह रहे 1000 से अधिक अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने कहा कि हमने अपने अभियान के दौरान 1000 से अधिक लोगों की पहचान की और कालिंदी कुंज तथा हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से दो लोगों को पकड़ा।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया, जिससे एक दिन पहले उपराज्यपाल ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। पुलिस ने बताया कि वे (बांग्लादेशी नागरिक) बिना किसी वैध दस्तावेज के राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि ढाका के रहने वाले अजीजुल ने 2004 में पश्चिम बंगाल के रास्ते बेनापोल सीमा पार करने की बात कबूल की और तब से वह भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि दोनों को देश से बाहर करने के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। इसके अलावा हमने अपने अभियान के दौरान 1000 लोगों की पहचान भी की है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी के 15 जिलों के विभिन्न थानों की टीम संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए लोगों के मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने में जुटी हैं तथा दिल्ली के कालिंदी कुंज, शाहीन बाग, हजरत निजामुद्दीन, जामिया नगर और झुग्गी-झोपड़ियों में अभियान चला रही हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala