पवार ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गए। सभी ने इस कृत्य की निंदा की है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी सेना इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को मिटा देगी। दक्षिण कश्मीर के
पहलगाम के पास एक पर्यटन केंद्र में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने फैसले से अवगत कराया।(भाषा)
ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, पर्यटकों के लिए जम्मू एवं कटरा से चलाई स्पेशल ट्रेन