अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने जगदाले और गणबोटे के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके परिवारों ने पवार से मुलाकात के दौरान मांग की कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। महाराष्ट्र की मंत्री माधुरी मिसल भी जगदाले के घर गईं। गणबोटे स्नैक्स का कारोबार करते थे जबकि जगदाले का इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस था।(भाषा)